top of page
Writer's pictureRavi Nishad

घाटकोपर में लव जिहाद का शिकार हुई 18 वर्षीय युवती

मारवाड़ी समाज उतरा रास्ते पर।



मुंबई। घाटकोपर पुलिस की हद में लव जिहाद का शिकार हुई एक 18 वर्षीय युवती को बचाने के लिए पुरे मुंबई का मारवाड़ी समाज रास्ते पर उतर गया है।काफी प्रयास के बाद पुलिस ने उक्त पीड़ित युवती को नराधम नौशाद महमूद शेख 20 के चंगुल से छुड़ाकर मानखुर्द बाल सुधार गृह में भेजा है।जिसके बाद मारवाड़ी समाज के लोग राहत की सांस ले रहे हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर चिराग नगर पुलिस की हद के दूध डेयरी पर दूध लेने हमेशा नौशाद महमूद शेख 20 नामक नराधम आता था।धीरे धीरे दूध डेयरी के मालक की 18 वर्षीय बेटी को उसने अपने प्रेम जाल में फंसाया।फिर उक्त युवती को बड़े बड़े प्रलोभन देकर उसको अपने बस में किया उसके बाद वह उससे शादी करने का बहाना कर पीड़िता के काफी करीब पहुंच गया।और दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाकर फरार होने की तैयारी में जुट गए।इसी बीच पीड़ित युवती को इस बात की खबर लग गई।जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने उसे काफी समझाया बुझाया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही।मामला घाटकोपर पुलिस स्टेशन पहुंचा तो यहां की महिला अधिकारियो ने भी पीड़ित युवती को काफी समझाया बुझाया लेकिन वह किसी का कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई।पुलिस सूत्र बताते हैं की नराधम नौशाद के प्यार में वह इतना पागल हो गई की माँ बाप को भी भला बुरा बोलना शुरू कर दी है।घाटकोपर चिराग नगर पुलिस के सामने हजारों की संख्या में बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता व मारवाड़ी समाज के लोग जमा होकर खूब हंगामा किए।उसके बाद पुलिस ने हार मानकर युवती के संदर्भ में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे मानखुर्द स्थित महिला बाल सुधार गृह में संगोपन हेतु भेजा है।जिसके बाद मारवाड़ी समाज के लोगो का गुस्सा थोडा शांत हुआ है।लेकिन लव जिहाद का शिकार हुई उक्त पीड़िता का पागलपन कब खत्म होता है यह उसके दिमांग की बात है।

Comentários


bottom of page