मुंबई। घाटकोपर पेपर विक्रेता संघ व सेना के संयुक्त प्रयास से 11 फ़रवरी 2024 को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे स्थानीय जनता का उत्स्फूर्त प्रतिसाद रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर पूर्व स्टेशन के सामने 11 फ़रवरी को घाटकोपर पेपर विक्रेता संघ व सेना के सौजन्य से भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिबिर का उदघाट्न शिवसेना नेता सुभाष देसाई व विभागप्रमुख सुरेश पाटील की उपस्थिति में उनके हाथो किया गया।इस अवसर पर बृहन मुंबई वृत्तपत्र विक्रेता संघटन के संजय चौकेकर,मधुसूदन सदडेकर,जीवन भोसले,भालचंद्र पाटे व संघ के अन्य पदाधिकारी,पेपर विक्रेताओ ने इस रक्तदान शिवीर में भारी संख्या में उपस्थित थे।वृत्तपत्र विक्रेता सेना व संघ के अध्यक्ष प्रकाश वाणी व अंकुश खरात,उपाध्यक्ष सचिन भांगे,कार्याध्यक्ष दीपक गवली,प्रकाश गिलबिले,नितिन रेणुसे,नितीन गंभीर,चंद्रकांत हलदणकर आदि ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। यह शिविर
मीनाताई ठाकरे ब्लड बैंक के विशेष सहकार्य से संपन्न हुआ है।
Comments