एड.नित्यानंद शर्मा जुटे प्रचार में।

मुंबई: घाटकोपर पूर्व 170 विधानसभा छेत्र में एनडीए उम्मीदवार व एमवीए उम्मीदवार में जहां लड़ाई हो रही है वही निर्दलीय उम्मीदवार एड. नित्यानंद शर्मा के चुनावी मैदान में उतरने से इस विधानसभा छेत्र में मुकाबला रोचक हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकारिता से अपना जीवन शुरू करने वाले एड.नित्यानंद शर्मा अपनी एक संस्था के माध्यम से घाटकोपर की जनता के साथ साथ पुरे मुंबई की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं।मृदभाषी साफ़ सुथरी छवि के श्री शर्मा ने इस विधानसभा छेत्र की जनता में अपनी पैठ बना चुके हैं।उनकी इच्छा है अगर यहां की जनता ने उन्हें चुनकर दिया तो वे छेत्र की जनता के लिए हर वह काम करेंगे जो की उनका चुनावी मुददा है।जो की उन्होंने अपने विकासनामा पत्र के माध्यम से जनता को वादा कर रहे हैं।श्री शर्मा ने कहा है की उनको जनता ने चुनकर दिया तो वे पंतनगर के पुलिस क्वार्टर का सबसे पहले पुनर्विकास करेंगे,यहां एक उच्च कालेज का निर्माण करायेगे,बिना डोनेशन के स्कुलो कॉलेजो में छात्रो को प्रवेश दिलाएंगे,सभी छेत्रो को साफ़ सुथरा व गंदगी मुक्त कराने के साथ साथ यहां के सभी झोपडा धारको को 500 स्कावर फिट का मकान दिलवायेंगे,कामराज नगर रमाबाई के एसआरए योजनाओ को गति दिलवाकर जल्द से जल्द इस छेत्र को झोपड़ा मुक्त कराएंगे,24 तास पानी की सुविधा के अलावा नागरिको के हित के हर काम करेंगे,उन्होंने जनता से अपील की है की आने वाले 20 नवंबर को जनता पाटी निशानी पर बटन दबाकर मुझे मतदान करें।मैं अपने सभी वादों को पूरा करने का प्रयास करूँगा मैं ना नेता हूँ ना ही अभिनेता हूँ मैं आप सबका भाई बेटा हूँ।बताया जाता है की श्री शर्मा छेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिसके चलते इस विधानसभा छेत्र में लड़ाई रोचक हो रही है।
Comments