top of page
  • Writer's pictureBB News Live

घर सफाई करने वाली ने ही कर दिया घर के गहनों की सफाई, चोरनी निकली आया काम वाली बाई



मुंबई। चेंबूर पुलिस की हद में एक घर में घर सफाई के काम करने वाली पीएल लोखंडे मार्ग निवासी एक बाई द्वारा करीब 4 लाख के आभूषणों की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है।जिसे गिरफ्तार कर पुलिस चोरी किए हुए सभी आभूषणों को हस्तगत कर लिया है।पकड़ी गई चोरनी बाई का नाम मंगल निवृत्ति सोनावणे (41) बताया जाता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली कामराज पिल्लई 48 नामक महिला की शिकायत पर चेंबूर पुलिस ने अपराध क्रमांक 579/2022 भादवी 380 के तहत 27 अगस्त को मामला दर्ज किया था।जिसमे पीड़ित महिला ने लिखाया था की उसके घर में रखे हुए 3 लाख 60 हजार से अधिक के आभूषण चोरी हो गए है।पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था।उसने पुलिस को यह भी बताया था की घटना वाले दिन उसकी सासू पार्वती पिल्लई 67 व उसके घर में काम करने वाली मंगल निवृत्ती सोनावणे ही घर में थे।पुलिस की जांच में पता चला की मंगल चेंबूर पी एल लोखंडे मार्ग में रहती है और घटना के दूसरे दिन वह काम पर भी नहीं आई है।पुलिस ने काफी छानबीन कर मंगल का पता व मोबाइल नंबर निकाल कर उसे पुलिस स्टेशन में बुलाया।जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछतांछ किया तो मंगल ने सच उगल दिया।उसके बाद पुलिस ने मंगल की निशानदेही पर चोरी कर उसके घर में रखे हुए 15 ग्राम सोने के कनफुल व सोने की चैन करीब 60,सोने की 55 ग्राम का दूसरा चैन जिसकी कीमत 2 लाख 20 हजार और करीब 20 ग्राम के दो सोने की अंगूठी जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए हैं।इस तरह से 3 लाख 60 हजार से अधिक के आभूषण पुलिस ने बरामद किए हैं।इस मामले की जांच पड़ताल वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक जय कुमार सूर्यवंशी की देखरेख में यहां के डिटेक्शन अधिकारी सहायक पुलिस निरिक्षक देसाई,पुलिस कर्मचारी भुजबल,घोरपडे,पालकर,सावंत व एएसआई घुले की टीम ने किया है।

Comments


bottom of page