मुंबई। गोवंडी शिवाजी नगर पुलिस की हद के एक मंदिर से हनुमान व दुर्गा माता की मूर्ति चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपी से चोरी हुई मूर्तियां पुलिस ने हस्तगत कर लिया है।
गौरतलब है शिवाजी नगर प्लॉट नंबर 25 के हनुमान मंदिर से 3 जुलाई को हनुमान जी व दुर्गा माता की मूर्ति व पीतल के तांब पात्र चोरी हो गए थे।जिसकी शिकायत पुलिस ने प्रसाद मारुती पाताड़े की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 812/22 भादवी 380 के तहत दर्ज किया था।मामला एक विशिष्ट समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने यह मामला गंभीरता से लिया।
पूर्व प्रादेशिक विभाग के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे,पुलिस उपायुक्त के के उपाध्याय व सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक अर्जुन रजाने ने इस मामले की जांच पड़ताल के लिए एक टीम का गठन किया।जिसमे अपराध निरिक्षक के साथ डिटेक्शन ऑफिसर नवनाथ काले व उनकी टीम को शामिल किया गया।बताया जाता है की उच्च अधिकारियो के मार्गदर्शन नवनाथ काले व उनकी टीम ने इस मामले घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज के साथ साथ मंदिर परिसर में लगे सभी कैंमरो को खंगाला।लेकिन कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था।
सूत्र बताते है की पुलिस ने अपने खबरियो के माध्यम से जानकारी निकाल कर एक संसयित को हिरासत में लिया।जिसका नाम अख्तर हैदर अंसारी (32) बताया जाता है।जब पुलिस ने अख्तर से कड़ाई से पूछतांछ की तो उसने अपना गुनाह कबुल कर लिया।उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई हनुमान जी की पांच किलो की मूर्ति व दुर्गा जी की सात किलो की मूर्ति के साथ साथ चोरी किए हुए पीतल के तांब पात्र बरामद कर लिए है।पुलिस के अनुसार इस मामले में पकड़ा गया चोर अख्तर एक पेशेवर चोर ही जिससे पुलिस अधिक जांच पड़ताल अब भी कर रही है।
Comentarios