तीन लोगों की मौत
मुंबई। मुंबई के गोरेगांव में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आरे कॉलोनी इलाके में मुंडा चौक के पास एक बाइक खंभे से टकरा गई। बाइक में तीन लोग सवार थे।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एक्सीडेंट के बाद तीनों बाइक सवार में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जबकि तीसरे शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एजेंसी ने मुंबई पुलिस के हवाले से बताया कि आरे पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
Comentários