top of page
  • Writer's pictureMeditation Music

गैस कटर से एटीएम काट रहे थे चोर



Thieves were cutting ATM with gas cutter, cash worth Rs 21 lakh was stolen due to fire
Thieves were cutting

आग भड़कने से 21 लाख रु की नकदी स्वाहा

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में चोरों द्वारा एक एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश के दौरान वहां आग भड़क गई, जिससे उसमें रखी 21 लाख रुपये की नकदी जलकर राख हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 13 जनवरी की आधी रात को डोंबिवली टाउनशिप के विष्णु नगर इलाके में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम बूथ पर हुई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘13 जनवरी की रात एक से दो बजे के बीच अज्ञात लोग एटीएम बूथ के शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गये और गैस कटर से एटीएम काटने लगे। इस दौरान ज्यादा गर्मी पैदा होने से आग लग गई।’’

उन्होंने बताया कि आग से एटीएम के भीतरी हिस्से बुरी तरह नष्ट हो गये, जिसके चलते मशीन में रखी करीब 21,11,800 रुपये की नकदी राख हो गई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘एटीएम बूथ का प्रबंधन करने वाली कंपनी ‘इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम’ के अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’’

Comments


bottom of page