मुंबई। कोरोना काल की समाप्ति के बाद पहली बार मुंबई समेत राज्य में गणेश उत्सव को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी शुरू है। ऐसे में त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए व नागरिकों की हरसंभव मदद के लिए अभी से ही मनपा की ओर से जोरदार तैयारी की गई है।
इसी कड़ी में परि मंडल 6 के उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर व सहायक आयुक्त संजय सोनवणे ने आज सुबह एन विभाग में छह कृत्रिम तालाबों और संग्रह केंद्र स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एन विभाग के मारुति पवार, सुनील शिंदे, सचिन बेलदार, सूर्यकांत सातपुते, प्रकाश साबले, चिकित्सा अधिकारी महेंद्र खडारे आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर उपायुक्त देवीदास क्षीरसागर एवं सहायक आयुक्त संजय सोनवणे ने सभी स्थानों पर मंडप व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, कचरा संग्रहण व्यवस्था, सड़क के गड्ढे,साफ सफाई, सीसी कैमरा चिकित्सा व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर जायजा लिया।
Comments