मुम्बई। घाटकोपर पंतनगर पुलिस के मिसिंग स्टॉफ के अधिकारी व कर्मचारी खपोली जंगल के झाड़ियो में लगातार तीन दिन ट्रेप लगाकर एक प्रेमी जोड़े को खोज निकालने में सफलता पाई है।जिसकी पुरे पुलिस विभाग में चर्चा हो रही है।
गौरतलब है की कामराज नगर के नालंदा सोसायटी में रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ 1 सितंबर के दिन फरार हो गई थी।जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने मिसिंग केस क्रमांक 97/2022 के तहत पंतनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी।लापता युवती के परिजनों के रो रो कर हो रहे बुरे हाल को देखते हुए यहां के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रविदत्त सावंत ने मामले के जांच की जिम्मेदारी पुलिस सब इंस्पेक्टर सुभाष हमरे व पुलिस कांटेबल पुरुषोत्तम महाजन को सौंप दिया था।
पुलिस सूत्र बताते हैं की पीएसआई श्री हमरे व पुलिस कांस्टेबल महाजन ने फरार हुई युवती के मोबाइल को ट्रेस करते हुए रायगढ़ स्थित खपोली के जंगलो में पहुंच गए।जहां तीन दिन तक उक्त युवती के मोबाइल को ट्रेस करते हुए खपोली के कई छोटे छोटे गाँवों की ख़ाक छानी फिर भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल रही थी।बताया जाता है की उक्त युवती दिन में एक या दो बार फोन चालु करती थी बाद में फोन स्वीच ऑफ कर देती थी।जिसके चलते पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही थी।बावजूद पुलिस ने हार नहीं माना।श्री हमरे ने बताया की 3 सितंबर को रात में जैसे ही मोबाइल ट्रेस हुआ हम फ़ौरन स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त युवती व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिए।बताया जाता है की अब पंतनगर पुलिस के इस सराहनीय कार्य को लेकर लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।इतना ही पीड़ित के परिजनों व रिस्तेदारो ने भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जमकर सराहना व प्रशंसा कर रहे हैं।
Comments