top of page
  • Writer's pictureMeditation Music

कोचिंग सेंटर में शिक्षक ने की नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़



Teacher molests minor girl in coaching center
Teacher molests minor girl in coaching center

लोगों ने जमकर किया तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार

नांदेड़ : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की गठना हो या बदलापुर की घटना हो। लोगों में आरोपियों के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच अब महाराष्ट्र में छेड़छाड़ का फिर एक मामला देखने को मिला है। दरअसल महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर में एक टीचर द्वारा एक 16 साल की नाबालिग बच्ची संग छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी के बाहर आने के बाद गुस्साए लोगों ने पूरे कोचिंग सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की। बता दें कि नांदेड़ में इस कोचिंग सेंटर को जिजाऊ कोचिंग क्लासेस के नाम से चलाया जा रहा था।

महाराष्ट्र के कोचिंग में बच्ची संग छेड़छाड़

गुस्साए लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। बता दें कि पुलिस ने एट्रोसिटी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपी शिक्षक नागेश जाधव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी आयु 55 वर्ष है। इसे लेकर भाग्यनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर रामदास शेंडगे ने कहा कि कि आज भाग्यनगर के एक निजी कोचिंग सेंटर में टीचर नागेश जाधव के खिलाफ एक बच्ची से छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने शिक्षक को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर की शाम पीड़ित नाबालिग बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद पीड़िता के परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस में की। 2 सितंबर की सुबह स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने कोचिंग सेंटर पहुंचकर तोड़फोड़ की। इसी दिन शाम को पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि 2 सितंबर की पीड़ित बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई, जिसमें मोलेस्टेशन की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Comments


bottom of page