मुंबई। कुर्ला पुलिस की हद में डॉ.नईम अहमद आजमी का एक रिक्शे में छूटा बैग पुलिस ने मात्र 48 घन्टे में खोज निकाला है।जिस बैग में लैपटॉप,टेबलेट,कुछ नगदी और अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को डॉ.नईम अहमद आजमी अपना बैग रिक्शा में भूल कर रिक्शे से उतर गए थे।जैसे उन्हें मालुम पड़ा की अपना बैग रिक्शे में ही भूल गए हैं फ़ौरन उन्होंने कुर्ला पुलिस को इसकी सुचना दी।वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश पर यहां की पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई।पुलिस की टीम ने जिस जगह पर आजमी ने रिक्शा छोड़ा था वहां आसपास के करीब 20 से 25 सीसीटीवी को पुलिस ने खंगाला।उसके बाद पुलिस को उस संसयित रिक्शे का नंबर मिल गया।जिसके आधार पर एपीआई अमोल चव्हाण पुलिस कर्मी गणेश जयकर व अन्य ने उस रिक्शे के नंबर के माध्यम से रिक्शा चालक को खोज निकला।जिसने डॉ.आजमी का बैग संभालकर रखा था।जो की पुलिस के बुलावे पर फ़ौरन वह बैग लेकर पुलिस स्टेशन में हाजिर हो गया।पुलिस ने उस बैग में रखे गए सभी सामान को चेक कर वरिष्ठ अधिकारी के दिशा निर्देश पर डॉ.आजमी को सही सलामत वापस लौटा दिया।जिससे डॉ.आजमी के चेहरे पर मुस्कान लौट गई।उन्होंने इस काम में शामिल पुलिस टीम की जमकर सराहना की है।
Comments