घटना के 24 घण्टे बाद भी किसी जिम्मेदार की गिरफ्तारी नहीं
मुंबई। दक्षिण मुंबई के कालबादेवी स्थित 20/7 गांधी बिल्डिंग चीरा बाजार सेकंड फणसवाड़ी दादीसेठ अग्यारी लेन में एक कंस्ट्रक्शन साइट का कंपाउंड वाल 26 अगस्त को शाम 5 बजे के करीब अचानक ढह गया।जिसकी चपेट में 3 मजदुर आ गए।जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई है।और एक मजदूर का मुंबई के जी टी अस्पताल में इलाज शुरू होने की जानकारी मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब यह हादसा हुआ है तो वहां उक्त मजदूर काम कर रहे थे।जो किसी सिद्दीकी नामक कंट्रैक्टर के माध्यम से काम पर रखे गए थे।पुलिस सूत्र बताते हैं की विकासक और ठेकेदार ने उन मजदूरो को उचित सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए थे।जिसके चलते जब उक्त कंपाउंड वाल इन मजदूरो पर गिरा तो वह लोग उसके नीचे दब गए।जिन्हें अग्निशमन दल व स्थानीय पुलिस की मदद से जब तक निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।बताया जाता है की जब विनय कुमार निषाद (30),रामचंद्र शहानी (30) व सन्नी कनोजिया को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची तो अस्पताल के आरएमओ डॉ.वैभव ने विनय कुमार निषाद व रामचंद्र शहानी को भर्ती करने के पहले ही मृत घोषित कर दिया।और तीसरे सन्नी कुमार कनौजिया को इलाज के लिए भर्ती किया।जिसका इलाज शुरू होने की जानकारी मिली है। इस संदर्भ में जब एल टी मार्ग पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक धनेश्वर वाघ से बात की गई तो उनका कहना था की नियमानुसार हमारी पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच पड़ताल पीएसआई सागर कुंभार व उनकी टीम कर रही है।जबकि दुःख की बात यह है की घटना के 24 घन्टे से अधिक का समय बीतने के बाद भी इस मामले के किसी भी संदिग्ध जिम्मेदार को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।जिसके चलते पीड़ित दोनों मृतको के परिजनों ने मृतको का शव अंतविधि के लिए 27 अगस्त को रात 10 बजे तक लिया नहीं था।उनकी मांग है की पुलिस संबंधितो को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया ! क्या पुलिस प्रकरण को रफादफा करने के प्रयास में ऐसी चर्चा पुलिस चौकी के पास जमी भीड़ में अब भी शुरू है।
Comments