top of page

कायस्थों के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए जीकेसी संकल्पित -राजीव रंजन प्रसाद

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music


GKC resolved for socio-economic and political empowerment of Kayasthas - Rajeev Ranjan Prasad
GKC resolved for socio-economic and political empowerment of Kayasthas - Rajeev Ranjan Prasad

पटना : ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेंस की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करते हुए ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कायस्थों के सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए जीकेसी संकल्पित है। श्री प्रसाद ने कहा कि जीकेसी का वैश्विक सफ़र दो दर्जन से ज़्यादा देशों एवं भारत के अधिकतर राज्यों तक पूरा होकर अन्य क्षेत्रों में विस्तार की ओर अग्रसर है।उन्होंने कहा कि अब रोज़गार के अवसर बढ़ रहे हैं।नौकरियों के परंपरागत सोंच से अलग हटकर स्टार्टअप ,एमएसएमई एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना के माध्यम से अनेक रोज़गार सृजित करने की दिशा में हमें बढ़ना चाहिए।जीकेसी के विंग सीसीसीआई के माध्यम से हम तकनीकी परामर्श उपलब्ध करायेंगे।वहीं इस क्षेत्र में भारत सरकार एवं बिहार सरकार की उद्यमी योजनाओं का लाभ समाज ले,इसके लिए ज़िला इकाइयाँ सहयोग करेंगी।

प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने कहा कि जीकेसी ने कुछ कुटीर उद्योग पटना एवं मुजफ्फरपुर में स्थापित किए हैं।अन्य स्थानों पर भी स्थानीय इकाइयाँ इसके लिए प्रयत्नशील हैं।हमारे उत्पादों की मार्केटिंग के लिए बेहतर रणनीति बन रही है।वहीं गो ग्रीन अभियान भी पर्यावरण की चुनौतियों से निबटने में सहायक होगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता कमल किशोर द्वारा संपादित मासिक ‘कायस्थ समाचार’ का विमोचन श्री राजीव रंजन प्रसाद द्वारा किया गया। हरियाणा प्रदेश जीकेसी की अध्यक्ष रजनी श्रीवास्तव ने संगठन के कार्यों में महिलाओं की सशक्त भागीदारी की प्रशंसा की।प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक अभिषेक ने कहा कि सदस्यता अभियान ज़ोरदार तरीक़े से चलाने के लिए ज़िला प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है।संबोधन करने वाले वक्ताओं में प्रमुख थे श्रीमती रागिनी रंजन,दीपक अभिषेक,कमल किशोर,सुनील कुमार,डॉ नम्रता आनंद,संजय कुमार सिन्हा,रजनी श्रीवास्तव,दीप श्रेष्ठ,प्रेम कुमार,,संजय सिन्हा,दिलीप कुमार सिन्हा,नीलेश रंजन,नंदा कुमारी ,धनंजय प्रसाद,जीतेन्द्र कुमार सिन्हा,अनिल कुमार दास,मुकेश महान,आशुतोष ब्रजेश,रश्मि सिन्हा,रवि सहाय,बलराम जी,रवि सिन्हा ,सुशील श्रीवास्तव,रचना सिन्हा,दिवाकर वर्मा,आराधना रंजन,रानेश रौशन,ऋषि राज,बिंदुभूषण प्रसाद,हरि कृपाल,शिवानी गौर,अजय अम्बस्थ, ज्योतिष कुमार सिन्हा,अमित प्रकाश श्रीवास्तव,विनय देवकुलीआर,मनीष कुमार,अतुल कुमार दास,कृष्ण गोपाल सिन्हा,नीलेश वर्मा नील,कुमार संभव , हैप्पी श्रीवास्तव ,प्रवीण सिन्हा, अरविन्द अकेला,रंजना कुमारी, प्रसून श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव, दीपक बलजोरी, चेतनश्रीवास्तव, रुद्रप्रताप लाल,जयंत मल्लिक, प्रियदर्शी हर्षवर्धन,नवीन कुमार सिन्हा,उमेश श्रीवास्तव,ललित कुमार सिन्हा,सुशांत सिन्हा।

Commentaires


bottom of page