top of page
Writer's pictureMeditation Music

काफी धूमधाम से मनाया गया शिवाजी महाराज की जयंती



Shivaji Maharaj's birth anniversary was celebrated with great pomp

मुंबई। महाराष्ट्र सहित पुरे देश के आराध्य देवत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती तिथि अनुसार 28 मार्च को देश के कोने कोने में मनाई गई।जिसमे धारावी के 90 फिट रोड पर मनाई गई जयंती की चौतरफा चर्चा हो रही है।इस जयंती कार्यक्रम में हजारो शिवाजी महाराज के चाहने वाले शामिल हुए।



Shivaji Maharaj's birth anniversary was celebrated with great pomp

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के धारावी स्थित 90 फिट रोड पर गुरुवार 28 मार्च को शिवछत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका आयोजन प्रमुख सामाजिक संस्था आई भवानी शिव प्रजा सेवा संस्था के सौजन्य से किया गया था।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्रीधर बं घोगीकर व अधिवक्ता कृष्णा बं घोगीकर की देखरेख में आयोजित इस भव्य दिव्य कार्यक्रम में हजारो की संख्या लोग शामिल हुए थे।अधिवक्ता व संस्था सचिव कृष्णा ने बताया की इस अवसर पर महिलाओ के लिए हल्दीकुंकु कार्यक्रम सबसे आकर्षण का केंद्र रहा है।साथ ही साथ इस कार्यक्रम के अवसर स्कूली बच्चों के परीक्षा में लगने वाले बस्तुओं का वितरण भी जरूरतमंद बच्चों में किया गया।आई भवानी शिव प्रजा सेवा संस्था द्वारा धारावी में शिवछत्रपती जयंती का कार्यक्रम लगातार 9 वर्षो से काफी धूम धाम से मनाया जाता रहा है।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के अध्यक्ष श्रीधर बं घोगीकर,गिरिधर घोगीकर,शिवाजी धर्मकांबले,मनोहर धर्मकांबले व अधिवक्ता कृष्ण घोगीकर सहित अन्य लोगो ने काफी सराहनीय काम किया है।जिसमे सभी पार्टी व संस्था के लोग भी सहर्ष शामिल हुए थे।

Comments


bottom of page