top of page
Writer's pictureMeditation Music

ऑक्सीस बैंक के ATM में हेराफेरी कर ठगी !



 Fraud by manipulating the ATM of Oxis Bank!
Fraud by manipulating the ATM of Oxis Bank!

भिवंडी : भिवंडी शहर के कामतघर हनुमान नगर स्थित ऑक्सीस बैंक के एटीएम से पैसा निकालने गये एक युवक का ठगबाजों द्वारा एटीएम की हेराफेरी कर बैंक से रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है। युवक की शिकायत पर शहर पुलिस ने एटीएम मशीन से पैसा निकालने के समय मौजूद अज्ञात ठगबाज के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक आर्शीवाद कामतघर निवासी स्वामी पेंटय्या अवधूत 20 अप्रेल को रात्रि 8 बजे के करीब हनुमान स्थित ऑक्सीस

बैंक के एटीएम मशीन से अपनी पत्नी का एटीएम कार्ड लेकर पैसा निकालने गये थे। इस दरमियान एटीएम मशीन कैंपस में पहले से

पैसा निकाल रहे एक अज्ञात व्यक्ति ने हाथ की चालाकी से उसका एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर उनकी पत्नी के बैंक खाता से 18

हजार 800 रुपए निकाल कर ठगी कर लिया।

बैंक खाते से रुपए निकालने के बाद इस बात की बैंक जाकर चौकसी किया, तब जाकर उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुआ

है। पुलिस ने अज्ञात ठगबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक पाटिल कर रहे हैं।

Comments


bottom of page