पवई पुलिस ने किया पर्दाफाश
मुंबई। जोन 10 के हद की पवई पुलिस ने एक मोटर साइकल चोरी की घटना की जांच में पकड़े गए आरोपी से 14 चोरी का मोटर साइकल बरामद किया है।जिसकी पुष्ठी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनावणे ने एक प्रेस नोट के माध्यम से की है।
पवई पुलिस की हद में रहने वाले एक युवक की मोटर सायकल 1 मार्च को चोरी हो गई थी।पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला अपराध क्रमांक 239/2024 भादवी 379 के तहत दर्ज किया था।इस मामले की जांच में जुटी पुलिस को तांत्रिक व मानवी जांच
में मालुम पडा की चेंबूर आरसीएफ पुलिस की हद के माहुल में रहने वाला एक युवक ने उक्त मोटर साइकल चोरी की है।इतना जानकारी मिलते पुलिस ने उक्त चोर की तलाश में कई दिन माहुल छेत्र में अपना जाल बिछाया लेकिन वह आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था।लेकिन पुलिस की टीम ने उक्त आरोपी चोर को अथक प्रयास कर गिरफ्तार कर लिया।जिससे पुलिस ने जब कड़ाई से पूछतांछ शुरु किया तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।उसने जो जानकारी पुलिस को दी वे चौकाने वाले निकले।पुलिस के अनुसार पिछले 3 से 4 माह में आरोपी ने कुल 14 एक्टिवा बाइक की चोरी की थी जिसमे 5 एक्टिवा सिर्फ पवई पुलिस के हद के थे।बाकी 9 एक्टिवा बाइक पकड़े गए आरोपी ने अलग अलग पुलिस की हद से चोरी किए थे।पुलिस की उक्त टीम ने आरोपी की निशानदेही पर कुल 14 एक्टिवा बाइक हस्तगत किए जिन्हें आरोपी ने चोरी कर लोगो में बेचने का काम किया था।पुलिस की इस टीम में अपराध निरीक्षक गणेश पाटिल की देखरेख में एपीआई संतोष कांबले व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी थे।
Comments