मुंबई। समता नगर पुलिस की हद से चोरी हुई एक बाइक की तलाश में जुटी पुलिस ने दादर से दो चोर को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए चोरो के पास से पुलिस ने चोरी की 9 बाइक बरामद किया है।
समता नगर पुलिस के अनुसार यमुनागर मालाड निवासी ने देवीदास तुलसीराम गवली (45) की पश्चिम दुर्तगति महामार्ग के साईंधाम सामने से बाइक गत 2 जुलाई को किसी ने चोरी कर लिया था।जिसकी शिकायत देवीदास गवली ने समतानगर पुलिस स्टेशन में अपराध क्रमांक 1032/2022 भादवी 379 के तहत पुलिस ने दर्ज किया था।इस मामले की जांच में जुटी पुलिस को सुचना मिली की कुछ लोग दादर के फुटपाथ पर रहकर बाइक चोरी का काम करते है।और चोरी की गई बाइक को दूसरे जिलो में ले जाकर बेच देते हैं।इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम ने दादर के फुटपाथ से बाबासाहेब नाना खरात (20) व शंकर माणिक मगरे (26) को पुलिस ने हिरासत में लिया।जिनसे कड़ाई से पूछतांछ में आरोपियों ने सच उगल दिया।इस दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया की वे बाइक चोरी कर अलग अलग जिलो में ले जाकर बेच देते थे।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक नरेंद्र शिंदे ने बताया की हमारी पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 9 बाइक रिकवर कर चोरी के कुल 9 मामलो को सुलझा लिया है।मामले की अधिक जांच अब भी जारी है।
Comments