मुंबई। छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले में हुए भ्रष्टाचार के चलते हुए दुर्घटना को देखते हुए इंदु मिल के डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के निर्माण काम में एमआरडीए प्रशासन ने नई तकनीकी का उपयोग करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है की महाराष्ट्र के राजकोट किला के पास छत्रपती शिवाजी महाराज का पुतला लगाया गया था।जिसके निर्माण काम में हुए भ्रष्टाचार के चलते गत दिनों उक्त पुतला छतिग्रत हो गया है।जिसको देखते हुए डॉ बाबासाहेब के स्मारक के निर्माण में कोई भी गड़बड़ी ना हो इसका विचार कर पुतला समिति के निवेदन पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद अनिल देसाई के आग्रह पर 2 सितंबर को एक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमे एमएमआरडीए के प्रमुख संजय मुखर्जी व अन्य संबंधित शामिल हुए।इस बैठक में सभी मुददो पर विचार कर बाबासाहेब के स्मारक के निर्माण काम में नई तकनीकी का उपयोग कर भव्य दिव्य स्मारक का निर्माण करने की घोषणा संजय मुखर्जी ने किया है।सांसद अनिल देसाई द्बारा सुझाए गए हर प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर उचित कदम उठाने के बात भी श्री मुखर्जी ने की है।यहां बनाये जाने वाले भव्य सभागृह में अब 1500 कुर्सियो की जगह 3000 से 5000 कुर्सियां लगाने का प्रावधान भी श्री मुखर्जी ने मान्य की है।सोमवार 2 सप्टेंबर 2024 दोपहर 3.30 बजे यह बैठक 9 वी मंजिल सीआर 2 नरीमन पॉइंट में संपन्न हुई।इस अवसर पर एम.एम. आर.डी.ए के आयुक्त संजय मुखर्जी,सांसद अनिल देसाई,शिवसेना संगठक विलास रूपवते,इंदू मिल डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर पुतला संघर्ष समिती के मान्यवर सदस्य व अक्षय आंबेडकर रमेश जाधव, रवी गरुड,अशोक कांबळे,अरुण घाड़गे,बाळासाहेब पवार,शैलेंद्र मोहिते,प्रतीक कांबले,अनिल कदम, अविनाश गरुड,सचिन परब,आनंद केदारे सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
Comments