top of page
Writer's pictureBB News Live

आरसीएफ पुलिस ने हितेंद्र ठाकुर को किया तड़ीपार


मुंबई। चेंबूर आरसीएफ पुलिस की हद में रहने वाले हितेंद्र विकास ठाकुर उर्फ़ बाबू को एक साल के लिए मुंबई मुंबई उपनगर व ठाणे जिले की हद से तड़ीपार किया है।ऐसी जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक केदारी पवार ने दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त हेमराज सिंह राजपूत के निर्देश पर हितेंद्र विकास ठाकुर उर्फ़ बाबू के खिलाफ कलम 56(1)(अ)(ब) मपोका के तहत आरसीएफ पुलिस के तड़ीपार अधिकारी ने कार्यवाई शुरू की थी।उक्त कार्यवाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस ने तड़ीपार आदेश.क्र.138/सी/43/परि-06/ 2024 दिनांक 09/04/2024 के तहत हितेंद्र ठाकुर को एक साल के लिए तड़ीपार किया है।जिसकी पूरी कानूनी प्रक्रिया एपीआई रवींद्र पाटील,एएसआई चौधरी,पुलिस कर्मचारी सचिन वाघचौरे व महिला पुलिस कर्मचारी मीनल पाटील ने पूरी की है और हितेंद्र ठाकुर को उपरोक्त सीमा के बाहर ले जाकर छोड़ दिए है।

댓글


bottom of page