ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में आयुर्वेदिक पाउडर बनाने वाली एक फैक्टरी में रविवार तड़के आग लग गई। एक नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि पोखरण रोड नंबर एक क्षेत्र में बनी फैक्टरी में आग तड़के चार बजकर 10 मिनट पर लगी, जिससे वहां रखी मशीनरी और माल को काफी नुकसान हुआ।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘आग पर सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।
Commentaires