top of page
  • Writer's pictureBB News Live

आत्मसम्मान मंच के शंखनाद का असर

विद्याभवन स्कूल के बाहर के गड्ढे भरे गए


मुंबई। आत्मसम्मान मंच संगठन के प्रयास के चलतेघाटकोपर पूर्व स्थित विद्याभवन स्कूल के बाहर के गड्ढे भरे गये, संस्था के तरफ से अनिल शर्मा ने स्कूल के बाहर  गड्ढो की जगह शंखनाद किया, और बीएमसी के सज्ञान में यह विषय लाया जिसके चलते गड्ढे भरे गए, स्कूल के बाहर गड्ढे होने की वजह से स्कूली बच्चे और आसपास गुजरने वाले लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,दुर्घटना भी होती थी, गड्ढो भरने के बाद आत्मसम्मान मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने कहा कि" हमे खुशी है कि स्कूल के बाहर के गड्ढे भरे गए, कई पेरेंट्स के धन्यवाद के कॉल आ रहे है , गड्ढो की शिकायत आने के बाद हमारी टीम ने जाकर शंखनाद किया था" गौरतलब है कि मुंबई और आसपास इलाके में जहां भी गड्ढो की खबर आती है, आत्मसम्मान मंच की टीम वहां जाकर शंखनाद कर गड्ढो की समस्या दूर करती है,इसके पहले अंधेरी ,जुहू, घाटकोपर इलाके के गड्ढो की समस्या इसी तरह दूर की गई है,

Comments


bottom of page