top of page
  • Writer's pictureBB News Live

अंधेरी (पूर्व) मरोल में महारक्तदान शिविर का आयोजन



मुंबई। अंधेरी पूर्व के मरोल में गत दिनों महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। श्री अखिल भारतीय लेवा-पाटीदार  समाज, बजरंग सत्संग मित्र मंडल की ओर से महारक्तान शिविर आयोजित किया गया था। इस रक्तदान शिविर में प्रमुख अतिथि भाजपा उत्तर पश्चिम के महामंत्री और अंधेरी  पूर्व विधानसभा के भावी विधायक मुरजी पटेल (काका) और चांदिवली के विधायक दिलीप मामा लांडे थे।


इस अवसर पर रक्तदाताओं और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री मुरजी पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद से मुंबई के मनपा अस्पतालों में खून की भारी कमी देखने को मिली है। ऐसे में अखिल भारतीय लेवा - पाटीदार समाज व बजरंग मित्र मंडल मरोल द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन करना काबिले तारीफ है। पटेल ने यह भी कहा कि रक्तदाताओं द्वारा किया गया रक्तदान एक परिवार की उम्मीद का कारण बन सकता है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। तत्पश्चात रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर मुरजी पटेल द्वारा सम्मानित किया गया।

Comments


bottom of page