top of page
Writer's pictureRavi Nishad

अपराध शाखा यूनिट 6 की पुलिस ने लापता 3 साल के बच्चे को खोज निकाला

Updated: Aug 13

अपहृत 3 साल की बच्चे को पुलिस ने खोज निकाला।

मुंबई। गोवंडी शिवाजी नगर पुलिस की हद से लापता हुए एक 3 साल के बच्चे को अपराध शाखा यूनिट 6 की पुलिस ने कड़ी मेहनत कर बरामद कर लिया है।अब इस मामले की अधिक जांच शिवाजीनगर पुलिस कर रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को रात में शिवाजी नगर पुलिस ने तबरेज मज्जीब अंसारी (27) की शिकायत पर अपराध क्रमांक 573/ 2024 कलम 137(2)भा.न्या.सं के तहत एक मामला दर्ज किया।जिसमे शिकायतकर्ता की करीब 3 वर्षीय बच्चे के लापता होने का मामला था।पुलिस के अनुसार इस छेत्र में इसके पहले भी ऐसी घटना घटने के चलते फ़ौरन यहां की पुलिस हरकत में आ गई।इसके अलावा अपराध शाखा यूनिट 6 की पुलिस भी प्रभारी पुलिस निरीक्षक भरत घोणे के निर्देश पर पूरी तरह सक्रिय हुआ।पुलिस की जांच तेज हुई तो एक खबरी के माध्यम से जानकारी मिली की एक महिला उक्त बच्चे को लेकर एरिया में घूम रही थी।बस इतनी जानकारी मिलते ही पुलिस छेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर उस महिला को पुलिस ने ट्रेस कर लिया।उसके बाद जब पुलिस उस महिला के पास पहुंची तो उसने उक्त बच्चे को पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस सूत्र बताते हैं की यह सराहनीय काम प्रभारी पुलिस निरीक्षक भरत घोणे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक देवडीकर,पुलिस उपनिरीक्षक मुठे,महिला पुलिस उपनिरीक्षक माशेरे,पुलिस हवलदार वानखेडे,शिंदे,डाळे,महिला पुलिस कर्मी सरोदे, व अभंग की टीम ने की है।बताया जाता है की पुलिस ने लापता बच्चे को बरामद कर पीड़ित परिवार को सौंपा है।अब इस मामले की अधिक जांच शिवाजी नगर पुलिस कर रही है।

Comments


bottom of page