top of page

अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही भाईंदर मनपा द्वारा संचालित लाइब्रेरी...

Writer: Meditation MusicMeditation Music


 The library run by Bhainder Municipal Corporation is shedding tears over its plight...
The library run by Bhainder Municipal Corporation is shedding tears over its plight...

भाईंदर : भाईंदर पश्चिम के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन (नगर भवन) में मिरा भाईंदर महानगरपालिका द्वारा संचालित सरकारी लाइब्रेरी दुर्दशा और बदहाली की हालत में है। इस लाइब्रेरी में सीलिंग की खराब अवस्था के चलते वहां पढ़ने आने वाले छात्रों को हमेशा खतरा बना रहता है।

छात्रों मे असंतोष और रोष व्याप्त

मानसून में होने वाले लीकेज की वजह से किताबों और अन्य सामानों का यहां पर नुकसान हो रहा है। इसके अलावा यहां पर छात्रों को

शौचालय की असुविधा, एयर कंडीशन बंद होने और पीने के पानी जैसी मुलभुत समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के कारण वहां बड़ी संख्या में उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों मे असंतोष और रोष व्याप्त है।

छात्रों की तरफ से लगातार मिल रही शिकायतों

छात्रों की तरफ से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते भाजपा मिरा भाईंदर 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने वहां

का दौरा किया और वहां उपस्थित छात्रों से उनकी समस्याओं एवं स्थिति के बारे में जानकारी लीं। व्यास ने इस समस्या के संदर्भ मे

मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर छात्रों की समस्या से अवगत कराया है।

Comments


bottom of page