top of page
Writer's pictureBB News Live

अज्ञात मृतक युवक को वारिस की तलाश


मुंबई। मानखुर्द पुलिस की हद में लावारिस अवस्था में बेशुद्ध पड़े एक युवक की राजावाड़ी अस्पताल में मृत्यु हो गई है। जिसके वारिस की तलाश मानखुर्द पुलिस कर रही है। गौरतलब है की 21 मार्च को किसी आज्ञात व्यक्ति ने मानखुर्द पुलिस के कंट्रोल रूम में कॉल करके बताया कि यहां स्टेशन के पास एक पुल के नीचे सायन पनवेल रोड पर एक अज्ञात युवक बेशुद्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही मोबाइल 1 पर कार्यरत पुलिस कर्मचारी फौरन सूचनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत उक्त युवक को राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपस्थित डॉक्टरों ने उस युवक की जांच पड़ताल कर उसे मृत घोषित कर दिया। मानखुर्द पुलिस ने इस मामले में एडीआर क्रमांक 26/2024 /174 के तहत मामला दर्ज किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली की देखरेख में मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अश्विनी पडवले ने कर रही है। एक पत्र के माध्यम से उन्होंने आम जनता से अपील की है कि उक्त युवक के संदर्भ में जिस किसी को कोई भी जानकारी हो वह फौरन मानखुर्द पुलिस से संपर्क करे जिससे मृतक के परिजनों तक पहुंचा जा सके।


Comments


bottom of page