मुंबई। अंधेरी ( पूर्व) मरोल वार्ड क्रमांक ७५ में गत दिनों भाजपा के नए कार्यालय और वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कै. सुधीर शेंडगे की याद में मुफ्त वाचनालय का उदघाटन भाजपा जिला के महामंत्री मुरजी पटेल के करकमलों द्वारा किया गया। पढ़ोगे तो पढ़ोगे इस प्रेरणा से मुफ्त वाचनालय का उदघाटन करते हुए भाजपा जिला महामंत्री मुरजी पटेल ने कहा कि स्वर्गीय सुधीर शेंडगे की याद में वाचनालय का उदघाटन किए जाने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा के इस नए कार्यालय के जरिए इलाके की जनता और वहां की समस्या को सुलझाने में हर संभव प्रयास किया जाएगा। मुरजी पटेल ने यह भी कहा कि स्वर्गीय सुधीर शेंडगे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता थे उनकी याद में बने इस वाचनालय के माध्यम से इलाके के छात्रों में पढ़ने की संस्कृति, मेहनत और लगन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक भी इस वाचनालय का फायदा उठा सकेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
BB News Live
Comments