मुंबई। कुर्ला पुलिस के सौजन्य से वरिष्ठ नागरिको के लिए स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमे 100 के करीब महिला पुरुष वरिष्ठ नागरिक शामिल होकर इस स्नेह सम्मेलन का लुत्फ़ उठाया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद होवाले ने बताया की हमारी पुलिस चौकी के छेत्र में रहने वाले वरिष्ठ नागरिको के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम कच्छी वीसा हाल में दोपहर शाम 7 से 10 के बीच संपन्न हुआ।इस स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में 100 के करीब वरिष्ठ महिला पुरुष नागरिक शामिल हुए।उनके मनोरंजन के लिए लोकगीत का कार्यक्रम भी रखा गया था।श्री होवाले ने बताया की हमारे पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक घाडीगांवकर, एपीआई वी वैरागी,नंदू पाटिल,महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर शैला बी पठान के अलावा इस कार्यक्रम की देखरेख किए।कार्यक्रम में आए सभी वरिष्ठ नागरिको को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत सत्कार किया गया।कार्यक्रमम अन्ना प्रभु देसाई व दिलीप सराटे मास्तर सहित अन्य मान्यवर शामिल हुए थे।
पुलिस के सौजन्य से वरिष्ठ नागरिको का स्नेह सम्मेलन

Leave a comment
Leave a comment