मुंबई। उत्तर भारतीय समाज की एकजुटता को लेकर एक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया, जिसमें समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस तरह के कार्यक्रम को करने वाले लोगों का हौशला बढ़ाते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया गया। पवने एमआईडीसी में रजनीश गौतम की अगुवाई में बाटी-चोखा का आयोजन रखा गया था।
बता दें कि इन दिनों मौसम के बदलते रुख ने उत्तर भारत में होने वाली ठंड का एहसास मुंबई में भी करा दिया, और ऐसे मौसम में उत्तर भारत का प्रमुख व्यंजन लिट्टी-चोखा का प्रचलन खूब है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठकर समाज की उत्थान को लेकर विचार-विमर्श करने के लिए यह आयोजन रखा गया था। समाज के लोगों की एकजुटता एवं आपसी भाईचारे को बनाए रखने के लिए समाज के कुछ प्रबुद्ध लोगों में डॉक्टर अनीश ठाकुर, नवभारत के वरिष्ठ उपसंपादक राकेश पांडेय, अधिवक्ता रत्नेश मिश्रा, इंद्रमणि तिवारी (अधिवक्ता) नागमणि पांडेय (पत्रकार) सनी पांडेय (पत्रकार) करुणाशंकर चतुर्वेदी, समाजसेवी नारायण तुकाराम शिंदे (अण्णा) एवं भाजपा के भावी नगरसेवक किशोर पाटिल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर उपस्थित लोगों का मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजाराम दुबे, नवनीत पांडेय, देवराज शुक्ला, मुकेश शुक्ला, सचिन श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, अशोक सिंह, मोनू मिश्रा, राकेश पांडेय (बांदा) सहित दर्जनों लोगों ने अहम भूमिका निभाई है। यह स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रजनीश गौतम के मार्गदर्शन में पवने एमआईडीसी स्थित उनकी कंपनी में किया गया था। उन्होंने इस दौरान कहा कि समाज की एकजुटता एवं समाज की उत्थान के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा।