मुंबई। घाटकोपर पंतनगर पुलिस की हद में रहने वाला एक 18 वर्षीय युवक 13 अप्रैल को अचानक लापता हो गया था।जिसे पंतनगर ने राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से 24 घन्टे के भीतर राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन से सही सलामत बरामद किया है। पंतनगर पुलिस के अनुसार यहां के शास्त्री नगर में रहने वाला एक 18 वर्षीय युवक 13 अप्रैल को अचानक लापता हो गया।जिसकी शिकायत पंतनगर पुलिस एएमआर नंबर 24/2023 के तहत दर्ज किया।यहां के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत के निर्देश पर उक्त लापता युवक की तलाश की जिम्मेदारी पुलिस उपनिरीक्षक सुभाष हमरे,पुलिस हवलदार संतोष गीध व पुरुषोत्तम महाजन को दी गई।श्री हमरे व उनकी टीम ने जोन 7 के पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड कार्यालय की तांत्रिक मदद की हड़वले मैडम के विशेष मदद से लापता युवक का लोकेशन निकाला तो उसका लोकेशन राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन मिला।उसके बाद श्री हमरे महाजन व गीध की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस देवेन्द्र की सहायत से उक्त लापता युवक को सही सलामत कोटा से बरामद किया गया।जिसे मुंबई लाकर पुलिस की इस टीम ने उसके भाई प्रथमेश भेकरे के हवाले को सौंपा गया है।उसके बाद भेकरे परिवार व उसके परिजनो ने पंतनगर पुलिस का आभार माना है।
पंतनगर से लापता युवक राजस्थान के कोटा से बरामद

Leave a comment
Leave a comment