मुंबई। अंधेरी पश्चिम के इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर के सिनेमा हाल में गत दिनों ऑनलाइन पढ़ाई का प्रीमियर शो सम्पन्न हुआ । जीएचएम फिल्म्स के बैनर में बनी प्रथम सामाजिक संदेश फ़िल्म पत्रकारिता से ताल्लुक रखने वाले प्रोडक्शन की टीम ने डायरेक्टर शिवाजी सारगे के सहयोग से ऑनलाइन पढ़ाई का निर्माण किया और बहुत ही कम समय में फ़िल्म फेस्टिवल में फ़िल्म धमाल मचा रही है। जिसका प्रीमियर शो में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट अनील गलगली ने फ़िल्म की सराहना करते हुये कहा कि यह समाज के लिये एक सन्देश है इस प्रकार की फ़िल्म बहुत ही कम प्रोड्यूसर डायरेक्टर बनाते है लेकिन जिस प्रकार मुकेश पांचोली जी और शिवाजी सारगे, हरेश गुजेटी, बिन्नी दलवी, ने फ़िल्म बनायी वो बहुत अच्छी फिल्म है और पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं ।
वही समाजवादी पार्टी के मुंबई प्रदेश सचिव रहीम भाई मोटरवाला ने कहा कि यह फ़िल्म बच्चों के भविष्य को लेकर बनायी गयी और जिस प्रकार से कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई करवाई गयी उसका दुष्प्रभाव जो बच्चों पर पड़ा उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? उनके समाज को एक अच्छा संदेश देने वाली फिल्म ऑनलाइन पढ़ाई को इंटरटेनमेंट के जरिये मुकेश पांचोली शिवाजी सारगे हरेश गुजेटी जी और उनकी पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूँ। उसी तरह खबरें आज के पत्रकार अशोक तिवारी ने भी शॉर्ट फिल्म के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की ।
प्रीमियर शो और पवित्र समय के 12 वीं वर्षगांठ पर अतिथियों में प्रमुख अतिथियों में अनिल गलगली, प्रसिद्ध समाजसेवक रमेश चंद्र सोंधी,रहीम भाई मोटरवाला, सिद्ध राम पवार,श्रीमति कमलेश गुप्ता, शिवसेना नेता अखिलेश तिवारी,संतोष उपाध्याय, गोबिंद पांडे,स्वराज्य कामगार चित्रपट के अध्यक्ष संतोष गाडे,पत्रकार व प्रोड्यूसर मनोजकुमार यादव, और पत्रकारों में संतोष तिवारी,पूजा तिवारी, सतीश गुप्ता, ,राजाराम जायसवाल, हयात खान,नामदेव कांबले, रफीक शेख,सिराज मंसूरी,राजहंस मौर्या, ,आनंदराया मोघा, अमर काकड़े,मिलिंद दाहिजे बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।