मुंबई। घाटकोपर पुलिस करीब 4 लाख रूपए ऑन लाइन फ्रॉड करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फेसबुक पर एक महिला का दोस्त बनकर किया है। गौरतलब है की जान्हवी दिनेश बैकर (31) नामक महिला के फेसबुक एकाउंट पर एक युवक ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर पहले दोस्ती की।उसके बाद जान्हवी को अपने झांसे में लेकर उसे घर बैठे 1800 से 10000 हजार प्रतिदिन का पार्ट टाइम काम करके कमाने का झांसा दिया।जिसके बाद उक्त महिला को अपने झांसे लेकर धीरे धीरे उक्त आरोपी ने उसे 3 लाख 92 हजार 486 रुपए का चुना लगा दिया।लालच में फंसी महिला जब उक्त रुपए डूबा चुकी तब उसे समझ में आया की उसे ठग लिया गया है।जिसके बाद उसने घाटकोपर पुलिस स्टेशन पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय डहाके पुलिस,निरीक्षक प्रमोद कोकाटे,बंडगर की देखरेख में डैशिंग महिला पुलिस निरीक्षक दीपाली कुलकर्णी व उनकी टीम में विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
ऑन लाइन फ्रॉड के आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Leave a comment
Leave a comment