मुंबई। कुर्ला नेहरू नगर स्थित त्रिवेणी बियर बार पर समाज
सेवा शाखा की पुलिस ने 1 फ़रवरी की देर रात में एक वीडियो क्लीप के आधार पर छापामारी कर 8 बार बालाओं को मुक्त कराया है।इस कार्यवाई में कुल 23 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाई की है। समाजसेवा शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने बताया की हमारी पुलिस को एक गुप्त सुचना मिली थी की नेहरू नगर पुलिस की हद के त्रिवेणी बियर बार में बार बालाएं देर रात तक अश्लील नृत्य करती हैं।जिसकी एक वीडियो क्लिपिंग भी पुलिस ने प्राप्त की।उसके आधार पर पुलिस निरीक्षक अनीता कदम एपीआई कनवाडे व स्टॉफ ने 1 फ़रवरी को देर रात त्रिवेणी बियर बार पर छापामारी की।इस छापामारी में पुलिस ने 45960 रुपए नगद,20000 हजार का एक लैप टॉप,4000 हजार का एक स्पीकर,25000 हजार का एम्प्लीफायर व एक मेमरी कार्ड मतलब कुल 94 हजार 960 रुपए का सामान हस्तगत किया है।पुलिस सूत्र बताते है की नेहरू नगर के इस बियर बार में कभी कभी चप्पल ब्यवसाय से जुड़े बड़े से बड़े ब्यापारियो की महफ़िल सजती है।जो बार मालिक व मैनेजर से मिलकर अश्लीलता की सारी हदे पार करते हैं।इस कार्यवाई में पुलिस ने इस्पेसल एलएसी बार अधिनियम की विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर 23 लोगो के खिलाफ कार्यवाई कर 21 लोगो को हिरासत में लिया है।इसके अलावा 8 बार बालाओं को पुलिस ने मुक्त कराया है।
नेहरू नगर के बियर बार पर पुलिस की छापामारी, आठ बार बालाएं हुई मुक्त

Leave a comment
Leave a comment