मुंबई। तिलक नगर पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवती को बहला फुसला कर उत्तर प्रदेश से मुंबई लाकर बेचने की फिराक में जुटे एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलक नगर पुलिस की हद में एक युवक व दो युवती संसयित अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिए।जिन्हें पुलिस ने पूछतांछ के लिए रुकाया तो उसमे से युवक एक युवती भागने लगे।जिन्हें पुलिस ने भागने पहले पकड़ लिया।उनसे पूछतांछ में पुलिस को मालुम पड़ा की दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से 18 वर्ष 5 माह की एक युवती को यहां लाए है।जिसे किसी रेड लाइट एडीए में बेचने के फिराक में हैं।युवती की शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 385/23 भादवी 366,34 के तहत मामला दर्ज कर बंटी बबली को गिरफ्तार कर लिया है।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले ने बताया की हमारी पुलिस ने आरोपी अमन सूर्यभान शर्मा (21) व आंचल अमन शर्मा (20) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।जिन्हें मा.न्यायाधीश ने 23 मई तक पुलिस हिरसत में रखने का आदेश दिया है।इस मामले की अधिक जांच पुलिस उपनिरीक्षक बी एस हराल व उनकी टीम कर रही है।
नवयुवती का अपहरण कर मुंबई बेचने आए बंटी बबली गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment