मुंबई। ट्रांबे पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ पहले से 14 मामले दर्ज बताए जाते हैं।गिरफ्तार मोबाइल चोर का नाम मोहम्म्द सिद्दीक मोहम्मद फारुख शेख उर्फ़ लाइटवाला (33) बताया जाता है। गौरतलब है की गत दिनों ट्रांबे पुलिस ने एक युवक की शिकायत पर अपराध क्रमांक 78/2023 भादवी 392,341,504,506(2) सह कलम 142, 37(1),135 मपोका.सह कलम 4,25 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र रणशेवरे के निर्देश पर इस मामले की जांच पीएसआई शरद नानेकर व उनकी टीम को सौंपा गया।शरद नानेकर की टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला व अपने खबरियो को ऐक्टिव किया तो आरोपी का सुराग मिल गया।पुलिस सूत्र बताते हैं की शरद नानेकर की टीम ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनायक देशमुख पुलिस उपायुक्त हेमराज राजपूत व सहायक पुलिस आयुक्त की देखरेख में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री रणशेवरे के मार्गदर्शन में जांच पड़ताल कर आरोपी मोहम्मद सिद्दीक मोहम्मद फारुख शेख उर्फ़ लाइटवाला को गिरफ्तार कर लिया।उससे जब पुलिस ने कड़ाई से पूछतांछ की तो आरोपी ने सच उगल दिया।इतना ही नहीं पुलिस ने जब आरोपी का रिकार्ड खंगाला तो पुलिस को मालुम पड़ा की इस आरोपी के खिलाफ पहले से 14 मामले दर्ज हैं।शरद नानेकर व उनकी टीम ने चोरी किया हुआ मोबाइल व नगदी भी आरोपी से रिकवर किया है।जिसकी जांच पड़ताल ट्रांबे पुलिस कर रही है।
14 मामलो का आरोपी निकला मोबाइल चोर, ट्रांबे पुलिस कर लिया गिरफ्तार

Leave a comment
Leave a comment