उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे
मुंबई। उत्तर भारतीयों में छठ पूजा का पर्व बड़े ही धार्मिक व उत्साह के साथ मनाया जाता है। रविवार को कुर्ला शीतल तालाब और काजूपाड़ा शिवाजी मैदान में चांदीवली से शिवसेना विधायक दिलीप लांडे द्वारा भव्य छठ पूजा का आयोजन किया गया । जहां संपूर्ण क्षेत्र के उत्तर भारतीय समाज के लोग उपस्थित थे। इस दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यहां छठ पूजा में भाग लिया और छठमाता के दर्शन किए। इस मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कोरोना काल के दो साल बाद पूरे देश में छठ पूजा बड़े उत्साह के साथ मनाई जा रही है। विधायक दिलीप लांडे ने यहां छठ पूजा का विशेष इंतजाम किया है और पूजा के लिए बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराई हैं। जिसके लिए दिलीप मामा लांडे बधाई के पात्र हैं।. हमारी सरकार आने के बाद से सभी हिंदू त्योहार बड़े पैमाने पर मनाए जा रहे हैं। देश में मनाए जा रहे त्योहारों से देश का माहौल बदल गया है। छठ माता सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करेगी। इस दौरान विधायक दिलीप लांडे ने कहा कि छठ पूजा का विशेष महत्व है और उत्तर भारत और बिहार के लोग बड़ी ही आस्था से छठमाता की पूजा करते हैं। छठ माता सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करेंगी ऐसी कामना दिलीप लांडे ने की। इस दौरान युवा सेना के प्रयाग लांडे ने शिवाजी मैदान में आयोजित छठ पूजा उत्सव के बारे में कहा कि इलाके की उत्तर भारतीय माता बहनों को असुविधा से बचने के लिए विधायक दिलीप लांडे के माध्यम से शीतल सिनेमा मैदान और शिवाजी मैदान में भव्य छठ पूजा का आयोजन किया, गया । इस दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।