मुंबई।मानखुर्द में मेट्रो की साइट पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ मारपीट तोड़फोड़ कर रंगदारी वसूलने वाले एक आरोपी को ट्रांबे पुलिस ने गिरफ्तार की है।जबकि उसका दूसरा साथी फरार बताया जाता है। गौरतलब है की ट्रांबे पुलिस थाने की हद के मानखुर्द रेलवे स्टेशन के पास मेट्रो का काम शुरू है।जहां काम करने वाले कर्मचारियों से कुछ लोग उन्हें डरा धमका कर उनसे महीने की रंगदारी मांग रहे थे।बताया जाता है की 16 मई को दो लोग आए और साइट पर खड़ी गाडियो के कांच की तोड़फोड़ किए और एक कर्मचारी के जेब से जबरन पैसा निकाल कर फरार हो गए थे।जिसकी शिकायत पीड़ित ने अपराध क्रमांक 255/2023 भादवी 387,394, 506 (2),427,504 व 34 के तहत दर्ज कराया था।
इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे पीएसआई शरद नानेकर् व उनकी टीम घटना स्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान किया।उसके बाद किसी तरह से उसमे से एक आरोपी का मोबाइल नंबर निकाल कर उसे ट्रेस कर पुलिस ने आरोपी को देवनार डंपिंग गोवंडी इलाके से गिरफ्तार किया है।जबकि उसका दुसरा साथी अब भी फरार है।पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है।जबकि दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से आधा दर्जन मामले दर्ज बताए जाते हैं।