दिल्ली के नोयडा से तीन आरोपी गिरफ्तार, साकीनाका पुलिस के सराहनीय काम
मुंबई। मुंबई के साकीनाका पुलिस ने तीन आरोपियों को दिल्ली के नोयडा से गिरफ्तार कर मुंबई लाई है।पकड़े गए आरोपियों पर आरोप है की उन्होंने मर्चेंड नेवी में नौकरी दिलाने की आड़ 43 लाख रुपए की ठगी की है। साकीनाका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख ने बताया की हमारी पुलिस ने गत दिनों एक युवक की शिकायत पर अपराध क्रमांक 106/2023 भादवी 420 व 34 के तहत मामला दर्ज किया था।उन्होंने यह भी बताया की साकी नाका में अग्याता मरीन्स अलाइंस शिपमेंट नामक कार्यालय था।जिसमें बैठने वाले लोगो ने कुल 43 लाख रुपए लेकर लोगो को मर्चेंड नेवी में नौकरी दिलाने के बहाने सबके पासपोर्ट व सीडीसी लिए थे।जिनमे कुल 127 लोगो का समावेश था।मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले की जांच एपीआई अर्जुन कुंदले व उनकी टीम को सौंपा गया था।सूत्र बताते हैं की इस मामले की तांत्रिक जांच पड़ताल कर साकीनाका पुलिस एक आरोपी का दिल्ली के नोयडा का लोकेशन प्राप्त किया।उसके बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बलवंत देशमुख के आदेश पर पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई।जहां पहुंच कर पुलिस ने इस मामले में शामिल 3 आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उन आरोपियों के पास से 127 पासपोर्ट हस्तगत कर यहां के सैकड़ो बेरोजगारो की सीडीसी भी पुलिस ने बरामद किया है।मामले की अधिक जांच अब साकीनाका पुलिस के एपीआई अर्जुन कुंदले,पीएसआई धीरज गवारे,पुलिस कर्मी पाटिल,भुवड,गायकार,खैरमोडे,जाधव की टीम कर रही है।