रवि निषाद/ मुंबई। तिलक नगर पुलिस थाने में कार्यरत एक महिला पुलिस अधिकारी की आज कल चौतरफा जोरदार चर्चा हो रही है।बताया जाता है की हर पीड़ित शोषित अत्याचारित महिला को न्याय दिलाने में हमेशा तत्पर रहने वाली महिला पुलिस अधिकरी पोर्णिमा हांडे के सराहनीय कार्यो को देखकर सुनकर आज पुलिस विभाग का हर उच्च अधिकारी उनसे प्रभावित हो रहा है।जिसके चलते ही पोर्णिमा को गत सप्ताह मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने अपने मुख्यालय बुलाकर के सम्मानित किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलकनगर पुलिस स्टेशन में पोर्णिमा जी.हांडे नामक एक दक्ष महिला पुलिस अधिकारी कार्यरत है।बताया जाता है की जब वह नेहरू नगर पुलिस थाने में कार्यरत थी तब उन्होंने अपहरण बलात्कार व पोक्सो के तहत दर्ज एक मामले में कौशल्य पूर्वक जांच पड़ताल कर न्यायालय में मजबूत प्रमाण पेश किया था जिसके आधार पर उक्त मामले के आरोपी को मा.न्यायाधीश ने 10 वर्ष की सजा सुनाई।जिसको संज्ञान में लेते हुए ही गत सप्ताह मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर ने प्रशस्ती पत्र मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया है।इसके अलावा तत्कालीन महाराष्ट्र पुलिस महासंचालक संजय पांडेय,मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले की संयुक्त सहमति पर गत वर्ष अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे जोन 7 के पुलिस उपायुक्त रहे प्रशांत कदम,सहायक पुलिस आयुक्त आनंद नेरलेकर की उपस्थिति में मुलुंड में मुंबई पुलिस के सहपुलिस आयुक्त रहे विश्वास नागरे पाटिल (कानून सुव्यवस्था) के हाथो भी पोर्णिमा हंडे का जाहिर सत्कार किया गया था।

इसके अलावा श्रीमती हांडे पुलिस स्टेशन में आने वाली हर महिला की शिकायत का समाधान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती है।किसी भी पीड़ित महिला लड़की या छोटी बच्ची को उचित न्याय दिलाने के लिए वह सबसे आगे रहती हैं।हर पीड़ित शोषित स्त्री को पूरी तरह मदद करके उसके खिलाफ हुए अन्याय अत्याचार करने वाले पुरुष को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का साहसिक काम हांडे करती है।पिछले एक साल के रिकार्ड को देखा जाए तो उन्होंने कई ऐसे लंबित मामलो को सुलझाने का काम किया है जो वर्षो से अनसुलझे थे।जिसके लिए वह महाराष्ट्र के बाहर जाकर भी अनसुलझे मामलो को सुलझाने का काम कर चुकी हैं।बताया जाता है की तिलकनगर पुलिस स्टेशन में लंबित एक मामले को सुलझाने के लिए गत दिनों श्रीमती हांडे अपनी टीम के साथ राजकोट गई और उक्त मामले को सुलझाने का काम की है।
पंतनगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत होने के समय उन्होंने मध्य प्रदेश से एक आरोपी को गिरफ्तार कर मुंबई लाया था जो करीब दो साल से फरार था।इसी तरह उन्होंने एक नाबालिग युवती को जालना रेलवे स्टेशन से पकड़ कर मुंबई लाई थी जिसके बाद उनकी जमकर सराहना हुई थी।गत वर्ष बाल दिवस के दिन कचरे के ढेर में फेंके गए एक नवजात शिशु को बचा कर उन्होंने बेहद ही सराहनीय कार्य किया था जो की
पोर्णिमा
की देखरेख में हुआ था।यहां के प्रबुद्ध नागरिको समाज सेवकों व सामाजिक संस्था के लोगो का कहना है की
पोर्णिमा
हांडे तिलक नगर पुलिस स्टेशन में आने वाले महिलाओ से संबंधित हर घटना पर अपनी पैनी नजर रखती हैं।इतना ही नहीं वह अपने वरिष्ठ अधिकारी सुनील काले के मार्गदर्शन में हमेशा बेहतर परफार्मेंस करने के लिए अग्रसर रहती हैं।
- Advertisement -
हम तो अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं-पोर्णिमा हांडे
अपने उच्च अधिकारियो द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद पोर्णिमा हांडे ने प्रफुल्लित होते हुए कहा है की मैं तो अपने कर्तव्य का निर्वहन करती हूँ।मैं तो सिर्फ पुलिस थाने में आने वाली हर स्त्री जाति के फरियादी की फरियाद को सही तरीके से सुनकर समझकर उसे न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास करती हूँ,इससे मुझे बेहद ख़ुशी मिलती है।मुझे मिलने वाले यह सम्मान ही हमेसा मुझे बेहतर काम करने की प्रेरणा देंगे !