मुंबई। मुंबई के नेहरू नगर पुलिस थाने में कार्यरत एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध रूप से मौत होने की जानकारी मिली है।मृतक का नाम शीतल एडके बताया जाता है। ज़ोन 6 के पुलिस उपायुक्त हेमराजसिंह राजपूत ने बताया की शीतल एडके नेहरू नगर पुलिस स्टेशन में कार्यरत थी।वह पिछले डेढ़ साल से शिक लीव पर थी।शीतल एडके यहां के कामगार स्थित शरद कॉ.आ.हा.सोसायटी के पांचवी मंजिल पर किराए के मकान में अकेले रहती थी।बुधवार देर शाम को उसके आस पडोस के लोगो ने पुलिस को सूचित किया की उसके मकान से बदबू आ रही है।और घर का दरवाजा एक दो दिन से खुला नहीं है
इस सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घर दमकल विभाग के अधिकारियो की मदद से घर का दरवाजा तोड़ कर घर में जब प्रवेश किया तो शीतल किचन में मरी हुई पाई गई।उसका शव पूरी तरह डिकंपोज हो चुका था।पुलिस ने उसके शव का पंचनामा किया और शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेजा है।श्री राजपूत के अनुसार यह मामला पुलिस ने एडीआर के तहत दर्ज कर लिया है प्राथमिक जांच में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।पुलिस ने फारेंसिंक टीम को भी बुलाकर जगह जगह का सेंपल इकट्टा किया है।जांच पड़ताल जारी है मौत के कारणों की जांच के अलग अलग तरीके से पुलिस छानबीन कर रही है।