मुंबई। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे चांदिवली विधानसभा शाखा क्रमांक 162 की ओर से सोमवार की सुबह से सफेद पूल के शांति नगर में महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना व आयुष्यमान भारत योजना का रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस का लाभ
पीला, केसरी राशन कार्ड धारकों ने बड़ी संख्या में उठाया। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर एस अन्नामलाई ने बताया कि पीला और केसरी राशन कार्ड धारकों को दो लाख रुपए तक अस्पतालों में मेडिकल फ्री की सुविधा इस योजना में मिलेगी। अन्नामलाई ने यह भी बताया कि जरीमरी, यल्लप्पा मैदान, विजय नगर, सफेदपूल,शांतिनगर तक के
3000लोगों का रजिस्ट्रेशन अब तक कराया गया है। जिसमे से करीबन 500 लोगो को आरोग्य योजना का कार्ड भी दिया जा चुका है। वार्ड क्रमांक 162 से पूर्व नगरसेवक रह चुके अन्नामलाई के अनुसार गरीब झोपड़पट्टी बाहुल्य इलाके जरीमरी, सफेद पूल के नागरिकों को महात्मा ज्योतिबा फुले आरोग्य योजना का लाभ पाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।