हिंगवाला लेन के फेरीवालों में फैला आक्रोश, दर्जनों शिकायत के बाद जांच शुरू
मुंबई। घाटकोपर पूर्व स्थित हिंगवाला लेन स्थित महाराष्ट्र फेरी विक्रेता संघ के कार्यालय को हड़पने का प्रयास शुरू है।जिसके खिलाफ दर्जनों शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन इस मामले की जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर पूर्व स्थित हिंगवाला लेन में 60 वर्ष पहले सब्जी व फल बेचने वाले सैकड़ो लोगो ने अपना अपना धंधा लगाना शुरू किया था।रामश्याम भेलपुरी हाउस के सामने स्थित सार्वजनिक बावड़ी (कुंआ) के पास उक्त फेरी वालो अपना एक 12×11 कार्यालय बनाया था।महाराष्ट्र फेरी विक्रेता मंच के रूप में उक्त कार्यालय का रजिस्ट्रेशन हुआ था।उसके बाद उक्त मंच को संघ में बदला गया।जिसके तहत राजिष्टर्ड भी है।जिसके अध्यक्ष का कार्यभार मदनलाल केदारनाथ गुप्ता है।श्री गुप्ता ने बताया की अब उक्त कार्यालय की जगह को दि जैन एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से हड़पने का प्रयास शुरू है।इस स्थल को पहले गांधीजी की छावनी के नाम से जाना जाता था।गुप्ता के अनुसार 05/10/2022 के दिन दि जैन एजुकेशन सोसायटी ट्रस्ट का एक पत्र आया जिसमे लिखा था की उक्त संपूर्ण जगह जैन एजुकेशन सोसायटी ट्रस्ट की है।और महाराष्ट्र फेरी विक्रेता संघ कार्यालय अवैध है।जिसे खाली कर दिया जाए।मतलब जो कार्यालय पिछले 60 साल से फेरी वालो के कब्जे में है वह अब अवैध कैसे हुई इसको लेकर संघ के तरफ से गल्ली से लेकर दिल्ली तक पत्र व्यवहार किया गया।साथ ही साथ संघ के तरफ हर सरकारी कार्यालय का दरवाजा खट खटाया गया।लेकिन कोई फायदा नहीं निकला।उक्त जगह को 12/02/2023 के दिन कुछ असमाजिक तत्वों को आगे कर दिन दहाड़े जेसीबी लगाकर दि जैन एजुकेशन सोसायटी के लोगो ने जबरन खाली करवा लिया है।जिसको लेकर सभी संबंधित विभाग अधिवक्ता के माध्यम से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है।श्री गुप्ता ने बताया की काफी प्रयास के बाद पंतनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत के निर्देश पर यहां के पुलिस निरीक्षक संदीप मोरे ने इस संदर्भ में जवाब लिया है।जिससे फेरी वालों में आशा जगी है की हो सकता है अब कुछ न्याय मिल जाए !