मुंबई। पंतनगर पुलिस की हद के रमाबाई कॉलोनी में रहने वाली एक 15 वर्षीय लड़की रोज रोज माँ बाप के होते झगड़े को देख घर छोड़ कर भाग गई थी।जिसकी शिकायत दर्ज होने के 12 घन्टे के भीतर पुलिस ने चुन्नाभट्टी इलाके से बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रमाबाई कॉलोनी में एक 15 वर्षीय लड़की के सामने उसके माता पिता रोज रोज झगड़ा करते थे।गुस्से में आकर उसका बाप कभी कभी भददी भददी गालियां देता था।जिससे आजिज होकर 24 फ़रवरी को उक्त लड़की ने घर छोड़ने का फैसला किया।और घर में किसी को कुछ बताए बिना निकल गई।उस दिन देर रात वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रुकी।दूसरे दिन वहां से भी अलसुबह निकल गई।पुलिस के अनुसार 25 फ़रवरी को लड़की के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई।वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत के निर्देश पर इस मामले जांच की जिम्मेदारी पुलिस सब इंस्पेक्टर सुभाष रामचंद्र हमरे व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी संतोष गीध व पुलिस उपायुक्त पुरुषोत्तम कराड कार्यालय की महिला पुलिस कर्मचारी हड़वले की टीम ने उक्त तलाश शुरू की।मुंबई के सभी पुलिस थानो को सूचित कर जांच पड़ताल करते हुए इस टीम ने उक्त लापता लड़की का सुराग निकाल लिया।पुलिस सूत्र बताते हैं की श्री हमरे व उनकी टीम ने पीड़ित लड़की को चुन्नाभट्टी इलाके से हस्तगत किया है।पुलिस लापता लड़की को उसके परिजनों को सौंपने के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी कर 25 फ़रवरी को देर शाम उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए पीड़ित लड़की के परिजनों व आसपास के लोगो ने जम कर सराहना की है।
माँ-बाप के झगडे में 15 वर्षीय लड़की ने घर छोड़ा, 12 घन्टे के भीतर पुलिस ने किया बरामद

Leave a comment
Leave a comment