मुंबई। भारत के 74वें गणतंत्र दिवस पर साकीनाका के समता विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने लेज़िम, डबेल्स, सूर्य नमस्कार करके “विजयी विश्व तिरंगा प्यारा.. झंडा ऊंचा रहे हमारा” गीत के साथ तिरंगे को सलामी दी। स्कूल के सचिव राजेश सुभेदार और निर्देशक ज्योति सूभेदार द्वारा निर्देशित इस गीत का मंचन कोच नम्रता सपकाल, नेहा घाडीगांवकर, सुनील सूर्यवंशी ने किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समता विद्या मंदिर स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमोद नलावड़े, शशि कांबले, श्रीधर एरंडे जैसे प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर शिक्षकों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संपूर्ण एल वार्ड में समता के छात्रों को विज्ञान प्रदर्शनी में सफलता के लिए गणमान्य लोगों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम की शुरुआत मराठी मीडिया पर्यवेक्षक साधोराम द्वारा तिरंगा झंडा फहराने के साथ हुई। कक्षा पांचवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने लेजिम, डबेल्स व सूर्य नमस्कार कर भारतीय तिरंगे को सलामी दी। भारतीय युवा देश का भविष्य हैं। स्कूल के सचिव राजेश सूभेदार ने बताया कि 50 से 60 विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस पर योग के माध्यम से विजयी विश्व तिरंगा गीत गाकर उन्हें स्वस्थ्य रखने व देश के प्रति कर्तव्य की भूमिका अदा करने की बात कही।