मुंबई। जावली महाबलेश्वर महिला मंडल की अध्यक्षा के जयश्री जाधव के सौजन्य से केएसके कबड्डी एशोसीएसन के अंतर्गत 18 व 19 फ़रवरी को भव्य कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झुंझार मैदान असल्फा में जावली महाबलेश्वर महिला मंडल की अध्यक्षा जयश्री जाधव के सौजन्य से केएसके कबड्डी एशोसिएसन के अंतर्गत 18 व 19 फ़रवरी को भव्य कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया है।इस कबड्डी स्पर्धा के लिए श्रीमती जाधव की देखरेख में यहाँ के कई मान्यवर कार्यकर्ता व जावली महाबलेश्वर महिला मंडल की कई महिला व पुरुष सदस्य इस स्पर्धा के सफल आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं।श्रीमती जाधव ने बताया की हमारी महिला कार्यकर्ताओ में रानी शिंदे,कला शिंदे, आशा आटाले,वर्षा शेलार,वैजयंती मोरे,संगीता मोरे, सीता सकपाल,कविता कदम,सीता भोसले व कविता शिंदे सहित अन्य सदस्य इस प्रतियोगिता के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं।जयश्री जाधव ने यह भी बताया की इस कार्यक्रम के समापन के समय सभी पार्टी के मान्यवर सदस्य व छेत्र के कई समाजसेवक उपस्थित रहकर इस स्पर्धा में भाग लेने वालो की हौशला अफजाई करेंगे।स्पर्धा में शामिल होने के स्पर्धक कबड्डी टीम के लोग आशीष कदम से 9819870406 पर संपर्क कर सकते हैं।
केएसके कबड्डी स्पर्धा का भव्य आयोजन 19 को

Leave a comment
Leave a comment