मुंबई। शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) ईशान्य मुंबई विभाग क्रमांक 8 के सौजन्य से केंद्रीय चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया।जिसमे हजारो शिवसैनिक शामिल थे। गौरतलब है की शुक्रवार को देर शाम केंद्र सरकार के दबाव में केंद्रीय चुनाव आयोग ने अन्यायकारक व पक्षपाती निर्णय लेते हुए शिवसेना नाम व चुनाव चिन्ह धनुष्य बाण ईडी सरकार के शिंदे गट को दे दिया।जिसके खिलाफ पुरे देश के शिवसैनिकों का खून खौल उठा है।जगह जगह शिवसैनिक आक्रामक हो गए हैं।चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार आंदोलन कर रहे है। उसी के तहत ईशान्य मुंबई विभाग क्रमांक 8 के विभाग प्रमुख तुकाराम (सुरेश) कृष्णा पाटील के नेतृत्व में घाटकोपर पूर्व,छत्रपती शिवाजी महाराज चौक,पंतनगर में तीव्र आंदोलन किया गया है।इस अवसर पर घाटकोपर पूर्व,पंतनगर परिसर के शिवसैनिक जोरदार घोषणा देते हुए चुनाव आयोग व केंद्र सरकार के खिलाफ घोषणाबाजी की है।
शिवसैनिकों के घोषणाओं से पूरा परिसर गूंज उठा था।इस अवसर पर महिला विभाग संघटीका प्रज्ञा सकपाल,उपविभागप्रमुख श्चंद्रपाल चंदेलिया,संजय (बाबू ) दरेकर,विधानसभा सहसंगठक लालजी निषाद,सुनील मोरे,विलास पवार, विजय पडवल,हेमंत सालवी,गणेश नायडू,गोपाल (तात्या) सारंग,अख्तर शेख,सभी उपविभाग संघटीका, विधानसभाप्रमुख,पूर्व नगरसेवक-नगरसेविका सहित भारी संख्या में महिला पुरूष,विधानसभा संघटक, सहसंघटक,समन्वयक,सह समन्वयक,निरीक्षक, उपविभाग समन्वयक,शाखाप्रमुख,शाखा समन्वयक, युवासेना पदाधिकारी,विभाग अधिकारी,अंगिकृत संघटन के पदाधिकारी,उपशाखाप्रमुख,गटप्रमुख, शिवसैनिक,युवासैनिक व शिवसेनाप्रेमी जनता भारी संख्या में इस आंदोलन में शामिल थे।