मुंबई। चेंबूर यूनिट 6 की पुलिस ने एक गुप्त सुचना के आधार पर कार्यवाई करते हुए वानखड़े स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले आरोपियों को स्टेडियम के अंदर से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है की अपराध शाखा यूनिट 6 के पुलिस उपनिरीक्षक सन्दीप रहाणे को गुप्त सुचना मिली थी की वानखड़े स्टेडियम में 16 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच में कुछ लोग स्टेडियम में बैठ कर सट्टा लगाने व खेलाने का काम करने वाले है।
पुलिस ने इस जानकारी को पूरी तरह पक्की करके वानखड़े स्टेडियम के गरवारे पवेलियन सी ब्लॉक व ए ब्लॉक लेवल 3 में अपनी फील्डिंग लगाई।जिसके बाद मैच शुरू होते ही उक्त सट्टा लगाने वाले सक्रिय हो गए।जिन्हें पुलिस ने फ़ौरन अपने कब्जे में ले लिया।उनके पास पाए गए मोबाइल में जो सिम कार्ड यूज कर रहे थे वह भी एक दिन के लिए दूसरे के नाम पर लिए थे।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 36/2023 भादवी 420,465,468,471 व 34 सह 4,5 सह कलम आईटी एक्ट 66 (ड) के तहत मामला दर्ज कर पकड़े गए आरोपियों को मरीन ड्राइव पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय हरिकिशन बावेजा (40),विवेक महेशचन्द्र तिवारी (41),मनोज भैरूलाल नरानीवाल (37),सुमितकुमार ललित कुमार ढढा (44) व झकीउल्ला अमन जियाउल्ला खान (39) बताया जाता है।जिन्हें मरीन ड्राइव पुलिस के हवाले किया गया है अब इस मामले की आगे की जांच मरीन ड्राइव पुलिस करेगी।