मुंबई। अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदाचार्य प्रकाश इंडियन टाटा ने बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री को 1 करोड़ का चैलेंज किया है उन्होंने,”आत्मसम्मान मंच “के जरिए अपनी बात रखी है।
आयुर्वेदाचार्य ने चैलेंज देते हुए कहा है की पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी मेरा लिखा हुआ हुबहू पर्चा लिखकर दिखाए ।
सही लिखे तो मैं एक करोड़ रुपए दूंगा,अगर वही नही लिख पाए तो पंडित धीरेंद्र जी मुझे 11 लाख रुपए दे,
यह पैसा हम नाशिक में स्थित अंजनेरी जहा मान्यता है संकटमोचक भगवान हनुमान का जन्म हुआ ,वहा अच्छे रास्ते के निर्माण के लिए यह पैसा महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सहायता निधि में डालूंगा, साथ ही कहा है वो अपने मंच के जरिए लोगो की प्राइवेट बात बता रहे है,यह पूरे तरीके से गलत है,साथ ही वह अंधविश्वास फैला रहे है, जिससे की गरीबों को नुकसान हो रहा है।”
- Advertisement -
बता दें कि आयुर्वेदाचार्य प्रकाश इंडियन टाटा ने क्रिकेटर सनथ जयसूर्या पैरो की बीमारी से परेशान थे,तब उन्हे ठीक किया था।, इसके अलावा कई नामचीन सेलिब्रिटीज का भी इलाज किया है, अब तक विश्व के 65 देशों की यात्रा भी कर चुके है।
जिस “आत्मसम्मान मंच” के जरिए अपनी बात रखी है, वह सामाजिक संस्था लगातार नाशिक में स्थित अंजनेरी के पथरीले और ऊबड़ खाबड़ रास्ते को बनाने की मांग कर रहा है, मान्यता है की वहा भगवान हनुमान का जन्म हुआ है,
आत्मसम्मान मंच के अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा ने कहा की ” मुझे धीरेंद्र शास्त्री जी और प्रकाश इंडियन टाटा जी दोनो पूज्यनीय है,दोनो में से कोई भी जीते लेकिन अंजनेरी रास्ते के निर्माण के लिए मदद करे, दोनो मिलकर काम करे तो और अच्छा।