मुंबई। चेंबूर घाटला गांव निवासी गोवंडी पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मचारी समाजसेवक राजेंद्र शंकर घोरपडे का बुलढाणा में भव्य नागरिक सत्कार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र घोरपडे वैसे तो एक दक्ष पुलिस कर्मचारी है।लेकिन अपनी ड्यूटी से बचे समय में श्री घोरपडे सिर्फ व सिर्फ आम जनता गरीब जरूरतमंद लोगो की सेवा में गुजारते हैं।कोविड 19 कोरोना काल में जब लोग अपनी जान को बचाने के लिए अपने अपने घरो में रहते थे तब श्री घोरपडे दिन रात लोगो की जान बचाने के लिए काम करते थे।उन्हें भोजन पानी व दवाइयाँ उपलब्ध करवाने का काम भी वह करते थे।गरीब जरूरतमंद लोगो में राशन वितरित करना,लोगो को अस्पताल पहुंचाना के साथ साथ मेडिकल शिविर,मुफ़्त चिकित्सा शिविर के माध्यम से उनकी सेवा करना घोरपडे का मुख्य काम रहता था।पूर्व प्रादेशिक विभाग की पुलिस के कई पुलिस थानो में पहुंच कर पुलिस कर्मचारियों को सही सलामत उनके घरो तक पहुंचाना उनके परिजनों को अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने का भी राजेंद्र घोरपडे करते थे।उक्त मदद के कार्य उनकी पत्नी ज्योती बेटा प्रेम,प्रतिक का अर्थिक साथ होने और अपनी महिने की वेतन मे से घोरपडे करते है,कोविड में उसने अपना पूरा वेतन अंध , अपंग,विधवा और बेघर लोगो में खादय सामाग्री बाटने में खर्च किया।इसके अलावा श्री घोरपडे ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 25000 हजार रुपए जमा किया है।उनके द्वारा किये जा रहे विविध समाजसेवा के कार्य व उनके कार्य क्षमता को देखते हुए ही उन्हें गत दिनों बुलढाणा के दिव्या फाउंडेशन के सौजन्य से "माॕ साहेब जिजाऊ रत्न पुरस्कार" देकर सम्मानित किया गया है।अपनी इस उपलब्धि पर श्री घोरपडे ने कहा है की मेरे लिए यह गौरव की बात है की आज मुझे मुंबई के अलावा मुंबई के बाहर भी लोग मान सम्मान दे रहे हैं,यह मेरा सौभाग्य है।
गोवंडी के पुलिस कर्मचारी का बुलढाणा में सत्कार

Leave a comment
Leave a comment