सपाइयों की मारपीट एक महिला सहित पांच लोग घायल, मामला शिवाजी नगर गोवंडी का
मुंबई। गोवंडी शिवाजी नगर इलाके के रफीक नगर की एक गल्ली के नाले की सफाई की मांग को लेकर वार्ड क्रमांक 134 की नगरसेविका रही आयशा फहाद आजमी के कार्यालय पर पहुंचे लोगो पर जानलेवा हमला किए जाने की जानकारी मिली है।इस घटना में एक महिला सहित पांच लोग घायल हुए है। गौरतलब है की रफीक नगर के गल्ली नंबर 1 और 2 में नाले का गंदा पानी निकलकर लोगो के घरो व गलियो में बह रहा है।जिसकी शिकायत को लेकर सोमवार 6 फ़रवरी को कुछ लोग स्थानीय नगरसेविका रही आयशा फहाद आजमी के कार्यालय पहुँच गए थे।उधर पहले से मौजूद आजमी समर्थक लोगो ने बातचीत के दौरान उन लोगो पर धावा बोल दिया।जिसमे डॉ पूजा सहित कुल पांच लोग जख्मी हो गए है।इस प्रतिनिधी मंडल में शामिल सुप्रीत नामक युवक ने बताया की हम लोगो पर फहाद के लोगो ने जानलेवा हमला किया है।इस मामले वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने ने बताया की एक एनजीओ के लोगो ने पुलिस को बिना सूचित किए पूर्व नगरसेविका के पास इतनी भारी संख्या में जाना अनुचित है।उन्हें पहले पुलिस को सूचित करना चाहिए।भीड़ भाड़ में मौजूद लोगो में हुई बहसबाजी में यह मामला गंभीर हुआ है।मामले की जांच चल रही है कुछ लोग मामूली जख्मी हुए है।जिन्हें मेडिकल के लिए भेजा गया है।जांच पड़ताल के बाद इस संबन्ध में दोषी पाए जाने वालो पर उचित कार्यवाई की जाएगी।