मुंबई। दिवाली का त्योहार बस कुछ ही दिन दूर है और हर कोई घर की साफ सफाई, नए नए पकवान और खरीददारी में व्यस्त है। प्रकाश पर्व दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाय इस संकल्पना को ध्यान में रखते हुए घाटकोपर की जय संतोषी माता एसआरए सोसाइटी के निवासियों ने शनिवार की रात से ही जोरदार स्वच्छता अभियान चलाया है । बता दें कि दिवाली का त्योहार हंसी खुशी से मनाया जाए और स्वच्छता ही सभ्यता का अलंकरण है इस सुविचार को ध्यान में रखकर शनिवार 15 अक्टूबर की रात 10 बजे से निवासियों द्वारा इमारत की 11 मंजिलों की सफाई की गई। इस दौरान निवासियों ने कचरे को गीला और सूखा के रूप में वर्गीकृत किया।
इस स्वच्छता अभियान में इमारत के 30 से 35 निवासियों ने रात में एक साथ आकर साफ सफाई की शुरुवात कर सीढ़ियों, दीवारों की सफाई की और पूरे इमारत को पानी से धोया। निवासियों ने बताया कि हमने केवल इसलिए साफ सफाई नहीं की की दीपों का पर्व दिवाली का त्योहार करीब है, बल्कि हमे प्रति दिन अपने परिसर को साफ रखना चाहिए जिससे की बीमारियां का प्रकोप न फैल सके इसके अलावा एस आर ए इमारत के निवासी साफ सफाई के प्रति कितने जागरूक हैं यह संदेश संपूर्ण परिसर को देना चाहते हैं।